मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- बोचहां। प्रखंड के एक गांव में एचआईवी का मरीज मिला है। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है। वे सोमवार को सीएचसी में खांसी का इलाज कराने पहुंचा था। इसके साथ ही पांच महीने में मरीजों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि एक अनजान लड़की से संबंध बनाया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि तीनों मरीज युवक बोचहां प्रखंड के अलग-अलग गावों के हैं। सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। नियमित जांच के दौरान युवकों में एचआईवी की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि युवक को एसकेएमसीएच भेजा गया है। मामला सामने आने के बाद प्रखंड में जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित यौन संबंध और अन्य सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गां...