मुजफ्फरपुर, जून 29 -- बोचहां। गरहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर भरत गांव में शुक्रवार की देर रात दरवाजे पर बैठे हरिशंकर सिंह और उनकी पत्नी पर बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल तान दी। दोनों किसी तरह घर में भाग कर जान बचाई। मामले को लेकर हरिशंकर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रामपुर जयपाल निवासी सुनील कुमार, रविकांत कुमार व राजीव कुमार को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों से जमीन विवाद चल रहा है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि बाइक जब्त कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...