मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- बोचहां। थाना क्षेत्र की मैदापुर पंचायत के काशीरामपुर गांव के वार्ड एक में शुक्रवार की रात चोरों ने बंद घर से करीब 5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार नकद के अलावा एक लाख की एलसीडी टीवी की चोरी कर ली। पीड़ित मुकेश कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को किसी काम से घर से बाहर गया था। शनिवार की सुबह उनके चाचा ने फोन पर घटना की जानकारी दी। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...