मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता थाना क्षेत्र के चक अब्दुल रहमान ढाब में शनिवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने निजी फाइनेंसकर्मी से 70 हजार रुपये लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। स्थानीय लोगों की मदद से वैशाली जिले के गोरौल थाने के रुकमंजरी निवासी कुमार सनी को बोचहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया। सनी ने पुलिस को बताया कि वे पैसा कलेक्शन कर शर्फुद्दीनपुर लौट रहा था। चक अब्दुल रहमान ढाब में बदमाशों ने घेर लिया। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। बैग में रखे 70 हजार रुपए, टैब, फिंगरप्रिंट डिवाइस लूट लिया। थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि सनी मुशहरी थाने के मानिकपुर से समूह का पैसा कलेक...