मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा फोरलेन पर मुरादपुर ओवरब्रिज स्थित सतसंग कैंप के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पत्रकार मुमताज अहमद को लूट लिया। तीन अपराधी काली बाइक पर सवार थे, जो लूट के बाद गरहां की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद बोचहां थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एएसपी पू्र्वी शहरेयार अख्तर ने मुमताज अहमद से घटना के संबंध में जानकारी ली। मुमताज अहमद ने पुलिस को बताया कि वह बुलेट बाइक से शरफुद्दीनपुर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक से आए तीनों अपराधियों ने सामने से उनकी बाइक को घेर लिया। अपराधी बाइक रुकते ही उतरे और दो ने कमर से पिस्टल निकालकर तान दी। इसके बाद शर्ट के पॉकेट से 2700 रुपये नगद और बैग छीन लिया। बाइक की चाबी निकालकर झाड़ी में फेंक दी। बैग में कागजा...