मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बोचहां प्रखंड की दो पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर ग्रहण लग गया है। बोचहां सीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर भूमि की अनुपलब्धता से अवगत कराया है। आदिगोपालपुर और लोहसरी में पंचायत सरकार भवन बनना है। इसके लिए दोनों पंचायतों में भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन आदिगोपालपुर में भूमि की किस्म रास्ता-भिंडा और पोखर होने के कारण प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया। इसी तरह लोहसरी में प्रस्तावित भूमि कृषि वाली थी और इसपर श्मशान से संबंधित कार्य भी अब तक नहीं हुआ है, लेकिन खतियान में इस भूमि की किस्म श्मशान होने की वजह से प्रस्ताव वापस कर दिया गया। दोनों पंचायतों में पुन: भूमि की खोज शुरू की गई। अब तक सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं मिली। इसे लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियो...