मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। बोचहां थाना क्षेत्र के अंदर दो दिन के अंदर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया है। इससे लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है। 30 सितंबर की रात को मझौली गांव निवासी ममता देवी के घर से चोरों ने 15 हजार रुपये नकद व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। एक अक्टूबर की रात जगाई मझौली में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। कपिलदेव सहनी और विंदा सहनी के घर की टाटी काटकर चोरों ने 20 हजार नकद और 30 हजार रुपये मूल्य के जेवर चुरा लिए। इसी दौरान, कपिलदेव सहनी की बेटी नंदनी कुमारी जाग गईं। स्थानीय निवासी बताए जा रहे एक चोर को पहचान लिया गया। पहचान उजागर होने पर चोर ने नंदनी को चाकू मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद चोरों ने मुरारी पटेल, जोगिंदर पटेल और संगीता देवी के घर...