मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें सुरेश पाल उनकी पत्नी सुजाता कुमारी और पुत्र अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल आशा सुजाता कुमारी ने बताया कि उनका बेटा अमन कुमार वोट डालकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने घेर लिया। विरोध करने पर पिटाई कर दी। पति सुरेश पाल बीच-बचाव करने गए, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। मुखिया पंकज कुमार और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित और पीड़ित पक्ष के बीच पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...