मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता थाना क्षेत्र के गोपालपुर गोपाल टोले चक हाजी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 25 दिन से फरार चल रहे जानलेवा हमले करने के आरोपित उमेश राय को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में पीड़ित जितेंद्र राय ने बोचहां थाना में केस दर्ज कराया था। उसने मिथलेश राय, उमेश राय सहित अन्य लोगों पर रास्ते में रोककर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया गिरफ्तार उमेश पर पूर्व से मामला दर्ज था। वह फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...