मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के उनसर वार्ड 8 में जमीन के लिए पुत्र ने बुजुर्ग मां से मारपीट की। जख्मी हालत में जैतून निशा ने शनिवार को थाना पहुंचकर बेटा अब्दुल सलाम और बहू रोशन को नामजद किया है। जैतून निशा ने पुलिस को बताया कि पुत्र जमीन लिखने का दबाव बना रहा है। इनकार करने पर बेटा-बहू ने डंडे से पिटाई कर दी। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एएसआई संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...