मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में किसानों को तकनीकी जानकारी और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए कृषि विभाग ने बोचहां में प्रखंड किसान सलाहकार समिति का गठन किया है। इसका आदेश चार अक्टूबर को ही जारी किया गया है। इस समिति में कुल 9 सदस्यों को शामिल किया गया है। सदस्य अजीत कुमार, रंजन कुमार, शिव कुमार महतो, अनिल कुमार मिश्र, राजीव कुमार सिंह, उपेंद्र ठाकुर, राम कुमार, ललिता देवी, संजय चौधरी प्रखंड स्तर पर किसानों को उन्नत कृषि और विस्तार सेवाओं के बारे में मार्गदर्शन देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...