मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोचहां थाने के क्न्हारा डोमा चौक के पास शनिवार को कार की ठोकर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान मुशहरी थाने के बुधनगरा राधा नगर की मछिया देवी (65) के रूप में की गयी है। मछिया के पुत्र श्याम कुमार राम ने पुलिस को बताया कि पोता विकास कुमार के साथ बोचहां स्थित रिश्ते के दामाद के यहां श्राद्ध कर्म में जा रही थी। क्न्हारा चौक के पास ऑटो से उतरने के दौरान कार ने ठोकर मार दी। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...