मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- बोचहां। रामदास मझौली निवासी आइसक्रीम विक्रेता राकेश कुमार के साथ सोमवार को मारपीट की गई। उसने मोहनपुर निवासी शंकर राय के पुत्र बेचन राय समेत दो-तीन अज्ञात के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया कि मोहनपुर गांव से आगे बढ़ने पर बेचन राय ने दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसे घेरकर चाकू से हमला कर दिया। मोबाइल, सोने की हनुमानी व पांच हजार रुपए छीन लिया। आसपास के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...