मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से चार मनचलों ने दो दिन पहले एक युवती का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगवा करने के 24 घंटे बाद आरोपितों ने उसे गांव में लाकर छोड़ दिया। पीड़ित बेटी को लेकर बोचहां थाने पहुंचे पिता ने इसकी एफआईआर दर्ज कराई। इसमें चार युवकों को आरोपित किया है। वहीं, घटना सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित गायघाट थाना क्षेत्र के बाघाखाल निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री का गांव के दो एवं गायघाट थाना क्षेत्र के बाघाखाल के दो लड़कों ने अपहरण कर लिया। इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने इसकी काफी तलाश ...