मुजफ्फरपुर, जून 7 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। बोचहां प्रखंड की मैदापुर पंचायत व शर्फुद्दीनपुर में कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत हैं। मैदापुर की छात्रा सलोनी, छात्र आर्यन और रीता देवी का अभी भी इलाज चल रहा है। तीन महीने पहले 24 फरवरी को शर्फुद्दीनपुर गुदरी बाजार से घर लौट रही मैदापुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी स्व. जागेश्वर राय की पत्नी रीता देवी (55) पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। उसके सिर को काटकर लहूलुहान कर दिया था। एक अगस्त 2024 को फूल माला का कारोबार करने वाले शर्फुद्दीनपुर माली टोला वार्ड आठ निवासी जितेंद्र भगत व विभा देवी की पुत्री तीसरी कक्षा की छात्रा सलोनी को स्कूल से लौटते समय कुत्तों के झुंड ने सिर को नोच डाला था। तीन दिन बाद ही चार अगस्त को किराना दुकान में मजदूरी करने वाले मैदापुर के मुकेश साह के छोटे पुत्र आर्यन क...