मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर गुरुवार दोपहर 3.30 बजे भीषण जाम लग गया। बिहारी चौक के समीप से लगा जाम बखरी चौक से मझौली चौक तक लग गया। करीब आठ किलोमीटर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रात के करीब 7.30 बजे आवागमन सुचारू कराया। जाम में फंसे छोटे भाई की दवा लेने जा रहे स्थानीय निवासी रमेश साह ने कहा कि रोजाना शाम में जाम लगता है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। वहीं, पटना जा रहे बस यात्री अविनाश कुमार ने बताया कि तीन घंटे से फंसे हैं। बच्चे सब परेशान हैं। जाम में कई प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और एंबुलेंस भी फंसी रही। सड़क पर लगातार सायरन की आवाज गूंजती रही, लेकिन आगे बढ़ने ...