मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन स्थित शर्फुद्दीनपुर फ्लाई ओवर पर रविवार की रात बेकाबू बालू लोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक में फंसकर बाइक सहित युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। मृतक दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा निवासी अनिल प्रसाद का पुत्र पंकज कुमार था। वह अपने घर से गरहां थाना क्षेत्र स्थित ससुराल रामपुर जयपाल उपेंद्र प्रसाद के घर जा रहा था। घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन की मदद से ट्रक को उठाने के बाद शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। बताया जाता है कि दरभंगा की ओर से आ रहे बाइक सवार को विपरित दिशा से जा रहे ट्रक ने सामने से कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक छो...