मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। बोचहां थाना क्षेत्र के बोचहां न्यू मार्केट के पास मंगलवार की दोपहर बाइक चोरी कर रहे भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को भीड़ के चंगुल से बचाकर थाना ले आई। जहां उसके नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति सब्जी मंडी में बाइक लगाकर सब्जी खरीदने गया। जहां से लौटने पर देखा कि एक व्यक्ति उसका बाइक लेकर भाग रहा है। उसके उसने शोर मचाई तो चोर को लोगों ने पकड़ा। अभी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...