मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर। बोचहां थाने के बढ़रेहटा गांव में रविवार को पोखर में नहाने के दौरान राजेश कुमार पटेल के पुत्र रितम कुमार (12) की डूबने से मौत हो गई। रितम के साथ आधा दर्जन बच्चे भी नहा रहे थे। सभी तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन रितम डूब गया। सूचना पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की मदद से रितम को पोखर से निकालकर मेडिकल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल ओपी पुलिस दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रीतम अन्य बच्चों के साथ जामुन तोड़ने गया था। उसी दौरान पोखर में नहाने लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...