मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलहा में बुधवार देर शाम एक क्लीनिक में युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने क्लीनिक पर हंगामा किया। संचालक को बंधक बना लिया। वे लोग इलाज में लापरवाही से युवक की मौत का आरोप लगा रहे थे। हुसैनपुर तीनपाई निवासी मृतक नंदकिशोर सहनी (32) के परिजनों ने बताया कि युवक बुधवार शाम खेत से मजदूरी कर लौटने के बाद हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए सलहा स्थित क्लीनिक पर गया था। परिजनों ने बताया कि क्लीनिक में इंजेक्शन लगाने के बाद नंदकिशोर की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद क्लीनिक संचालक आनन-फानन में नंदकिशोर को शहर स्थित अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...