मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुराने रोड पर रविवार को रामदास मझौली स्थित निषाद द्वार के समीप दो बाइक टकरा गई। इसमें पटियासा वार्ड 14 निवासी लखींद्र सहनी का पुत्र अरुण कुमार एवं उनसर पंचायत के बोरवारा निवासी शिवालक राय का पुत्र भागनारायण राय जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनों को एसकेएमसीएच भिजवाया, जहां से परिजनों ने दोनों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि अरुण मझौली से पटियासा की ओर जा रहा था, जबकि टाइल्स मिस्त्री एवं ठेकेदार भागनारायण राय बोरवारा लौट रहा था। थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों बाइक जब्त कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...