मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएओ कार्यालय में बुधवार को किशोर से झाड़ू लगवाने के मामले में बीडीओ प्रेम कुमार ने जांच का निर्देश दिया है। गुरुवार की शाम लेबर इंस्पेक्टर बीएओ कार्यालय पहुंचकर जांच की। लेबर इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने किशोर के अभिभावक से जानकारी ली। लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि बाल मजदूरी का प्रमाण मिलने पर बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में किशोर कार्यालय में झाड़ू लगा रहा था। इधर, बीडीओ ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...