मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बोचहां विधानसभा में इस बार रिकॉर्ड 76.35% मतदान हुआ था। इस बार राजद को वीआईपी का साथ मिला, लेकिन राजद प्रत्याशी अमर पासवान के वोट में उस लिहाज से बढ़ोतरी नहीं हुई। पिछले उपचुनाव 2022 में राजद के अमर पासवान को 82,562 मत मिले थे। वीआईपी का साथ मिलने के बावजूद इस बार महज 4936 वोट ही अमर पासवान से जुड़ पाए। जबकि, लोजपा (आर) से टिकट मिला तो बेबी कुमारी को 1,07,401 वोट मिले और वह 20 हजार से अधिक मतों से जीत गई। बोचहां में कुल 28 राउंड में मतों की गिनती हुई है। किसी राउंड में राजद के अमर पासवान आगे नहीं निकल सके। शुरुआत से बेबी कुमारी आगे रही और हर राउंड में जीत का अंदर बढ़ता चला गया। पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के देहांत के कारण बोचहां में 2022 के उपचुनाव में अमर पासवान के साथ मतदाताओं की स...