मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता अर्जुन बाबू हाट बाजार मेला में इस बार टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एवं मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में महिला-पुरुष की चार-चार टीम भाग लेंगी। पुरुष वर्ग का 23 फरवरी और महिला वर्ग का दो मार्च को तिरहुत फिजिकल कॉलेज झपहां में ट्रायल होगा। ट्रायल के आधार पर दोनों वर्गों में टीमों का गठन होगा। इसके लिए क्रिकेटर कुमार विवेक, सुनील कुमार और नफीस हैदर चयनकर्ता होंगे। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को पुरुष वर्ग और दो अप्रैल को महिला वर्ग के दो सेमीफाइनल मैच होंगे, जबकि तीन अप्रैल को दोनों वर्गों में प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। विजेता टीम को 31 हजार और वह विजेता टीम को 21 हजार नकद के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। गरहां स्थित राज पैलेस में गुरुवार को पत्रकारों से...