बोकारो, जनवरी 15 -- हर साल की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गांव की सुख,शांति व समृद्यि के साथ साथ कृषि का अच्छा उत्पादन,गांव में मनुष्य व पशुधन के निरोग रहने के साथ साथ मंगलमय कामना के साथ बोगुला मड़ैर टांड़ में मेले का आयोजन किया गया। मुख्य पुजारी तुलसी राय ने उबलते हुए तेल से चावल के आटा से बना पुआ को निकालकर ग्राम देवता को चढ़ाया। इसके अलावे जिन जिन श्रद्यालुओं की जो जो मनोकामना होती है उसे पूरा होने पर मिटटी का घोड़ा चढ़ाया गया। इसके अलावे कुछ अपनी परिवार की सुख शांति व रोग से मुक्ति के लिए मनौती करते हैं। पुस्तैनी रीति रिवाज से पूजा अर्चना किया गया। इसी प्रकार गवाई नदी किनारे कुसुमकियारी में भाव मेला का आयोजन किया। मुख्य पुजारी जितेन सिंह व नया परेश रजवार व विभुति रजवार ,सुचांद रजवार,शंकर रजवार,समेत उनके गोतियाके अन्...