उरई, नवम्बर 17 -- उरई। संवाददाता रेल यात्रियों की सेवा और सुरक्षा में आरपीएफ पूरी तत्परता और संजीदगी के साथ काम कर रही है, इसकी बानगी एक बार फिर सोमवार को पुखरायां स्टेशन पर देखने को मिली। जब चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ते वक्त महिला का पैर फिसलने से बोगी के नीचे आने से बची। गनीमत यह रही कि सुरक्षा में मौजूद हेड कांस्टेबिल सत्येंद्र सिंह ने खींचकर महिला की जान बचाई। महिला अपने दो बच्चों के साथ उन्नाव जा रही थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने सुरक्षा कर्मी के कदम की सराहना करते हुए हौंसला अफजाई की।और तो और आने वाले समय में उसे पुरस्कृत िकया जाएगा। उन्नाव के सफीपुर की रहने वाली महिला यात्री पूजा सोमवार को उन्नाव जाने के लिए पुखरायां रेलवे स्टेशन पहुंची। उसके साथ भाई व दो बच्चे भी थे। वह तीनों तो किसी तरह चढ़ गए। उस समय पूजा रह गई। चलती टे...