मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। नई दिल्ली-दरभंगा 12562 बिहार संपर्क क्रांति की जेनरल बोगी के गेट पर पानी का कैरेट रखना वेंडर पवन दास को महंगा पड़ा। यात्रियों की शिकायत पर जंक्शन पर रेल थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे आरपीएफ को सौंप दिया। पवन दास दरभंगा के सिंघवाड़ा का निवासी है। आरपीएफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। रेल थाना ने बोगी के पैसेज और गेट पर रखा पानी के दस कैरेट जब्त किया है, जिसे वाणिज्य विभाग को सौंप दिया गया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी सप्तक्रांति सुपरफास्ट से रेल पुलिस ने पानी जब्त किया था। इसकी पुष्टि मुजफ्फरपुर रेल थाना के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...