बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। आरपीएफ पोस्ट बस्ती की टीम ने मंगलवार को ट्रेन से अवैध शराब ले जाने की सूचना पर जांच अभियान चलाया। टीम ने ट्रेन नंबर-15904 के कोच संख्या बी-2 व बी-3 के बीच कोच अटेंडेंट की सीट के ऊपर सीलिंग में छिपाकर रखी गई 750 एमएल की 35 बोतल ब्रांडेड शराब बरामद किया है। टीम किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बरामद माल को जब्त कर आरपीएफ कार्रवाई कर रही है। एसआई सुनील कुमार कसाना, कांस्टेबल शमशाद मंसूरी, विद्यारत्न मिश्रा, राकेश राय, गिरीश चंद को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेन नंबर-15904 के कोच संख्या बी-2 में कुछ अवैध शराब रखी हुई है। गाड़ी को बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- तीन पर आने पर अटेंड किया गया। गाड़ी के प्रस्थान करने के बाद गाड़ी को चेक करते हुए टीम जा रही थी। खलीलाबाद के पास कोच संख्या बी-2 व बी-3 के बीच शौचालय क...