किशनगंज, नवम्बर 11 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज के चारों विधानसभा सीट के लिए आज होने वाले मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है। फर्जी मतदान पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने कई कठोर व ठोस कदम उठाए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके। डीएम विशाल राज ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की फर्जी मतदाता प्रविष्टि या गैरकानूनी मतदान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर मतदान केंद्र पर मतदाता की पहचान सत्यापित करने के लिए सख्त व्यवस्था की गई है। मतदाता को मतदान कक्ष में प्रवेश से पहले उसकी पहचान प्रमाण-पत्रों के माध्यम से जांची जाएगी। आधार कार्ड धारकों की पहचान की पुष्टि आधार सत्यापन एप्लिकेशन के जरिए की जाएगी, जबकि अन्य पहचान पत्रों जैसे मतदाता पहचान पत्र,...