अमरोहा, दिसम्बर 22 -- हसनपुर, संवाददाता। बोगस फर्म बनाकर जीएसटी चोरी के मामले में राज्य कर अधिकारी ने राजस्थान के जिला जैसलमेर निवासी व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक राज्य कर अधिकारी खंड एक अमरोहा देवकरण सिंह का कहना है कि जीवनराम पुत्र पुरखाराम निवासी तोताराम की घानी, बाबर मगरा वार्ड नंबर 19 जिला जैसलमेर राजस्थान ने स्क्रैप के व्यापार हेतु शिव ट्रेडिंग कंपनी का पंजीयन 21 जून 2020 को जीएसटी के अंतर्गत कराया था। मुख्य व्यापार स्थल गजरौला मार्ग हसनपुर बताया था। राज्य कर विभाग मुरादाबाद की विशेष अनुसंधान शाखा ने व्यापार स्थल की जांच-पड़ताल की तो उक्त पते पर शिव ट्रेडिंग कंपनी नाम की कोई फर्म नहीं पाई गई। प्रोपराइटर की फोटो भी आसपास के दुकानदारों व लोगों ने पहच...