मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फर्म बंद करने की जगह उसकी ओटीपी का प्रयोग करके 33 करोड़ का ईवे बिल जारी कर दिया गया। बोगस फर्म ने 33 करोड़ 70 लाख का टर्नओवर कर आरटीसी का लाभ लिया है। इस मामले में रामपुर, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद के ठेकेदारों से बातचीत कर बोगस फर्म के तार जोड़े जा रहे हैं। ईवे बिल के मामले में धामपुर के व्यापारी ने टर्नओवर का टैक्स जमा किया है। कुल 6.50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के एक व्यापारी ने कुछ दिन पहले अपने सीए से फर्म बंद करने के लिए कहा था। पता चला कि फर्म न बंद करके मोबाइल नंबर व ओटीपी के आधार पर 33 करोड़ का ईवे बिल जारी कर दिया गया। बोगस फर्म के ईवे बिल जारी करने का मामला प्रकाश में आने पर राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने फर्म कारोबारी के आवास...