नोएडा, अगस्त 25 -- - अगस्त 2024 में राज्य कर विभाग की एसआईबी टीम द्वारा की गई थी जांच नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-3 में पंजीकृत एक फर्जी कंपनी के जरिये करोड़ों रुपये के टैक्स घोटाले का मामला सामने आया है। दस्तावेजों पर चल रही फर्म के संचालकों ने 30 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दिखाकर उसके छह करोड़ 42 लाख रुपये का आईटीसी(इनपुट टैक्स क्रेडिट) दावा करके राजस्व चोरी कर लिया। फेज-वन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य कर सहायक आयुक्त महेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त 2022 को सेक्टर-तीन के पते पर हनुमंत टेक्नो सोलर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जीएसटी पर पंजीकरण कराया। दस्तावेजों में फर्म के प्रबंध निदेशक वाहिद हुसैन निवासी कोटा राजस्थान और निदेशक इरशाद अली निवासी कोटा राजस्थान के नाम थे। फर्म के बारे में ...