बिजनौर, दिसम्बर 20 -- कूट रचित कागजात दाखिल करके लाखों की हेराफेरी के मामले में जीएसटी अधिकारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। धामपुर खंड जीएसटी के राज्य कर सहायक आयुक्त आशुतोष कुमार सिंह द्वारा उधमसिंह नगर जिले के खेडा लक्ष्मीनगर वार्ड 15 निवासी हबीबुल हसन पुत्र जाहिद हसन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हबीबुल हसन द्वारा अफजलगढ़ के मोहल्ला चिरंजी लाल स्थित मकान संख्या 60 के पते पर करीब दो साल पहले एआर ट्रेडर्स के नाम से जीएसटी के तहत फर्म रजिस्टर्ड कराई गई थी। साक्ष्य के तौर पर वहीं के मौहम्मद याकूब पुत्र मौहम्मद हुसैन बिजली का बिल अपलोड किया गया था। दाखिल किए गए कागजातों का सत्यापन न होने के बाद नोटिस जारी करते हुए फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है, लेकिन फर्म द्वारा जसपुर ...