मैनपुरी, नवम्बर 20 -- फर्जी फर्मो के जरिए जीएसटी को चूना लगाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। राज्य कर अधिकारी की ओर से इस संबंध में कोतवाली पुलिस को दो अलग-अलग तहरीरें दी गईं। एक आरोपी मैनपुरी शहर का निवासी है और दूसरा आगरा के बरौली अहीर का रहने वाला है। इनके विरुद्ध फर्जी कंपनियों के जरिए खरीद फरोख्त किए जाने की बात सामने आयी है। एक फर्म का तो सत्यापन के समय पता न चलने पर पंजीकरण ही निरस्त कर दिया गया था। कोतवाली में तहरीर देकर उपायुक्त राज्य कर खंड-3 प्रशांत कुमार की ओर से जानकारी दी गई कि पाल ट्रेडिंग गाड़ीवान मैनपुरी के रूप में 23 अप्रैल 2021 कॉपर वेस्ट एंड स्क्रैंप वस्तुओं की खरीद एवं बिक्री के लिए पंजीकृत की गई। इसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दिया गया। फर्म के मालिक के रूप में एम पाल पुत्र छोटेलाल निवासी नगला अं...