मुजफ्फर नगर, जुलाई 10 -- राज्य वस्तु एवं सेवाकर की एसआईबी विंग ने बोगस कंपनियों, ट्रेडिंग लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाई है। बोगस कंपनी बनाकर छह करोड़ से अधिक रुपये का जीएसटी क्लेम एवं जीएसटी चोरी का खेल खुलने पर व्यापारी के खिलाफ जीएसटी अधिकारी ने खालापार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्टेट जीएसटी विभाग के राज्य कर अधिकारी कविंद्र सिंह ने सदर तहसील के गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी आशीष सैनी पुत्र मनीष सैनी के खिलाफ खालापार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। बताया कि आरोपी युवक ने वर्ष 2024 में शिवा ट्रेडिंग कंपनी के लिए जीएसटी पंजीकरण लिया था। गोदाम एवं कंपनी का कार्य अजमतनगर खालापार में एक किराए के मकान पर दिखाया गया। पंजीकरण में नगर पालिका के टैक्स की रसीद, किरायानामा लगाया गया। पंजीकरण के बाद टीम ने कंपनी की सत्यता जांची तो मौके पर अस...