मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग में पंजीकृत व्यापारी और उद्यमियों की रैकी जिले में भी शुरू हो गई है। जीएसटी विभाग में सहायक आयुक्त की टीम व्यापारियों की फर्मों की रैकी के लिए बनाई गई है। यह टीम बड़े-छोटे सभी व्यापारी-उद्यमियों की फर्मों का औचक स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इससे बोगस फर्मों के जाल को तोड़ने में विभाग को डाटा के आधार पर फर्मों की बनी चैन की जांच में सहायता मिलेगी। मुजफ्फरनगर में बोगस फर्मों के माध्यम से व्यापारी और उद्यमी फर्जी आईटीसी क्लेम कर सरकार को चुना लगा रहे हैं। फर्म दिखाकर उनके कागजों पर ई-वे बिल जनरेट कर व्यापारी माल का परिवहन करते हैं और सीधे मिलों में भेजते हैं। यह धंधा सबसे ज्यादा लोहे के काम में किया जा रहा है। ट्रेडर्स माल की गाड़ी सीधे मिलों में भेजते हैं और बीच में अपने कागज लगाकर गोदाम मे...