सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- बोखड़ा। प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कुरहर, महिसौथा, बनौल, पोखरैरा बुधनगरा, गढोल, सिंघाचौरी, बोखड़ा, नयाटोल, हरिनगर व पकटोला समेत विभिन्न गांवों में के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला। ताजिया के साथ खिलाड़ियों ने रैन पर विभिन्न जगहों से लाए गए ताजिया का मिलान किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने रैन पर लाठी डंडे से बिभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज करतब दिखाए।ताजिया जुलूस शांति एवं सौहारपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बीडीओ अब्दुल क्यूम, सीओ वागीशा प्रियदर्शी, आरओ अदिति रंजन एवं बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय आदि जुटे रहे। पुलिस बल के साथ देर शाम तक विभिन्न जगहों पर गस्त लगाते रहे। बीईओ सुधीर कुमार राय के अलावा अन्य प्रतिनियुक्त मजिस्टेट बोखड़ा समेंत अन्य जगहों पर मुस्तैद रहे, जबकि बिभिन्न जगहों प...