सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- बोखड़ा। भीषण गर्मी, तल्ख धूप व बारिश के अभाव में प्रखंड के बोखड़ा, महिसौथा और चकौती पंचायत के कई वार्डों में भी काफी संख्या में चापाकलों सूखने के कारण लोगों में पानी की किल्लत हो गई है। लोग सुबह शाम दूरी से बाल्टी व अन्य बर्तनों में पानी ढोने को विवश है। सरकारी स्तर पर विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई ठोस पहल अथवा मदद नही मिलने पर लोगों में पेयजल की उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए बोखड़ा पंचायत की मुखिया शाहजहां बेगम के द्वारा अपने निजी स्तर से पंचायत के विभिन्न वार्डों में पांच हजार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी से लोगों को पानी आपूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को थोड़ा सहूलियत हो रही है। जबकि चकौती पंचायत के विभिन्न वार्डों में चापाकलों के सूखने से लोगों पानी के लिए हाहाकार मची है, यहां स्थानीय मुखिया अशोक कुमार ने अपने स्तर ...