सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- बोखड़ा। प्रखंड के सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार जच्चा-बच्चा पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। यह वितरण पीएससी प्रभारी दुर्गानंद झा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा प्रसव के बाद माताओं के बीच किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार जच्चा-बच्चा के लिए पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जा रहा है। जो गर्भवती माताएं प्रसव के लिए आती हैं, बच्चा होने के बाद उन्हें यह पौष्टिक आहार किट दिया जाता है। इस किट में माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार शामिल हैं। इससे बच्चों का पोषण बेहतर होगा और वे निरोग एवं स्वस्थ रहेंगे। सरकार की इस पहल को लेकर गर्भवती महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सराहना की है। महिलाओं का कहना है कि सरकार द्वारा माता-पिता के पोषण...