सीतामढ़ी, मई 26 -- बोखड़ा, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बनौल गांव के वार्ड दो स्थित ठिकहा टोला में रविवार की देर रात एक वृद्ध की संदेहात्मक मौत हो गयी। मृतक की पहचान स्थानीय महावीर महतो (65) के रूप में की गई। वह अपने घर में एक कमरे में सोए हुए थे। सोमवार की देर सुबह तक कमरे से बाहर नही निकलने पर आस पड़ोस के लोग किवाड़ को धक्का देकर खोला तो उन्हें मृत अवस्था में पाया। मृतक के पीठ व गर्दन पर मारपीट का निशान पाया गया है। जीभ मामूली रूप से कटा पाया गया है। बताया गया कि मृतक के पुत्र सुरेश महतो और पुत्रवधु कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार की शादी में गए थे। घर पर परिवार के कोई सदस्य नही थे। घर पर वह अकेले थे। रविवार की रात खाना खाकर अपने आवासीय घर स्थित एक कमरे में सो गए। सोमवार को दिन के नौ बजे वह कमरे में मृत पाया गया। घटना की सूचना पर बोखड़ा थाने क...