सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- बोखड़ा। बोखड़ा थाना क्षेत्र के पतनुक्का पथ पर शुक्रवार की देर रात वसूली कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर 67 हजार रुपये, बाइक व तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद बोखड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर लूटकांड में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। वहीं, बदमाशों के निशानदेही पर लूट के बाद जमीन में गाड़ दी गई बाइक को बरामद करते हुए लूटी गई तीनों मोबाइल व लूट की रकम का 27 सौ रुपये बरामद किया। वहीं लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक पिस्टल, एक खोखा और एक गोली से बनी अंगुठी भी बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बोखड़ा निवासी कमलेश कुमार, कन्हैया कुमार, अमरीश कुमार और रंजन तिवारी के रूप में की गई। इसकी जानकारी बोखड़ा थाने प...