सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- बोखड़ा। बोखड़ा में पानी की समस्या से संबंधित मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी रिची पांडे गुरुवार को बनौल पंचायत पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उत्पन्न पेयजल की समस्या से अवगत हुए। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा प्रभावित वार्डो का भ्रमण भी किया गया। ज्ञात हो कि तीन जुलाई के अंक में हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से बोखड़ा के कई वार्डों में पेयजल संकट की खबर प्रमुखता के साथ छापी थी। डीएम ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि आवश्यकता अनुसार 10 चापाकल लगाना सुनिश्चित किया जाए। हर घर नल का जल योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाए। अस्थाई रूप से बंद पड़े नल-जल को चालू करने का निर्देश दिया। खराब पड़े चापाकलों कि मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया। आम लोगों से बातचीत की एवं उनके परेश...