सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के बोखड़ा गांव के वार्ड छह में सोमवार को बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बोखड़ा गांव के वार्ड छह निवासी फेकन साह के पुत्र रामप्रीत साह (32 वर्ष) के रुप में की गयी। बताया गया कि घर से सटे बिजली की तार जमीन पर गिरा पड़ा था और रामप्रीत नंगे पांव घर के पीछे किसी कार्य से गया था। इसी दौरान अचानक उसमें करंट आ गया और इसके संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बोखड़ा थाना के अवर निरीक्षक गौरव सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया। अवर निरीक्षक गौरव सिन्हा ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज की गई है। घटना के बाद उसके स्वजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही आस पड़ोस के लोगों को इसकी ...