सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र की महिसौथा पंचायत के भीम टोल सतेर गांव में शनिवार दोपहर करंट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक रामउमेश राय उम्र 60 वर्ष बताया गया है। सूचना पर पहुंची बोखड़ा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद देर रात उसके स्वजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी नगीना देवी के आवेदन पर थाने में यूडी केश दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी नगीना देवी ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताई है कि वह शनिवार की दोपहर में वह घर से कुछ दूरी पर बगीचे में गई थी। इसी दौरान तकरीबन दो बजे के करीब उनके पति रामउमेश राय घर में बिजली का होल्डर लगा रहे थे। इसी दौरान बिजली के करंट लगने से वह जमीन पर गिर गए एवं उनकी मौत हो गई। घर पर उनके अलावा कोई नही थे। थोड़ी देर बाद जब वह घर पहुंचे ...