सीतामढ़ी, मई 1 -- बोखड़ा, हिटी। थाना क्षेत्र के खड़का गांव में चोरों ने नशीली दवा का स्प्रे कर दो घरों से करीब 35 लाख रुपये के आभूषण व नगद समेत लाखों रुपये के सामान चुरा लिये। बुधवार अलसुबह गृहस्वामियों के जगने के बाद चोरी की घटना की जानकारी मिली। इसके बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं चोरों तक पहुंचने के लिए श्वानदस्ता की मदद से जांच करायी। पुलिस श्वानदस्ता की मदद से मिले सुराग के आधार पर पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। खड़का निवासी धर्मेंद्र झा के घर में बड़ी चोरी की घटना हुई। धर्मेंद्र झा के घर से चोरों ने करीब 33 भर सोना व डेढ़ सौ भर चांदी के जेवरात और नगद 60 हजार रुपये चुरा लिये। वहीं चोरों ने धर्मेंद्र झा के ...