बिजनौर, फरवरी 10 -- बोक्सा जनजाति के उत्थान की कवायद के चलते समाज के लोगों को ढूंढ-ढूंढकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित बोक्सा जनजाति के लोगों की पीएम जनमन महा अभियान से जुड़ते ही जीने की राह आसान होने लगी है। दुर्गम इलाकों में सुविधाओं से दूर जनपद के आठ गांवों में बोक्सा जाति के 794 परिवार रहते हैं। 15 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें पीएम जनमन महाअभियान से जोड़ते हुए संवाद भी किया था। बोक्सा लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। 125 लोगों के पक्के मकान बनवाने के लिए इनके खाते में पहली किस्त भी पहुंच चुकी है। दो मोबाइल मेडिकल यूनिट घूम-घूमकर गांवों में रोटेशन से ओपीडी कर मरीजों को देख रही हैं। आठ गांवों में रहने वाले बोक्सा जनजाति के लोगों की जनसंख्या यहां 3461 है। इन सभी के आयुष्मान बनाने...