गोरखपुर, जुलाई 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोक्टा से सहजनवा तक 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनेगा। बोक्टा से सहजनवा तक प्रस्तावित फ्लाईओवर पर 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एनएचएआई ने प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद रवि किशन को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा गया था। सहजनवा में ट्रैफिक जाम की समस्या और गीडा के उद्यमियों के लंबे समय की मांग पर मुहर लगने से बड़ी राहत मिली है। एलिवेटेड फ़्लाईओवर को लेकर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज की तरफ से बीते वर्ष 30 नवम्बर को गीडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रत्यावेदन दिया गया ...