बोकारो, नवम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो हवाई अड्डा अविलंब चालू करने को लेकर नागरिक अधिकार मंच ने प्रदर्शन किया। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा मुकुल के नेतृत्व में बोकारो हवाईअड्डा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया। कहा कि हवाईअड्डा का 85% कार्य तो पांच साल पहले ही पूरा होचुका था तथा बाकी बचा 15% कार्य ही विलंब का कारण है जो जानबूझकर नहीं किया गया। मुकुल ने आगे कहा कि आश्चर्य इस बात का है कि पांच सालों में दो एंबुलेंस नहीं खरीदी जा सकी, आग बुझाने वाली दो गाड़ी चाहिए तो बस एक ही खरीदी गई, सतनपुर पहाड़ी पर लाइट नहीं लगी और आजतक भी ये सब नहीं हुआ है । इससे सटे बाउंड्री से सटी झोपड़ पट्टियों को कुछ दिनों पहले उजाड़ा गया था मगर फिर वे बसने लगे हैं। डीसी को चाहिए कि वे प्रमुख सामाजिक संस्थाओं और जन प्रतिनिधियों तथा हवाईअड्डा से स...