बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो। बिनोद बिहारी महतो कोयंलांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध बोकारो स्टील सिटी कॉलेज समेत केबी कॉलेज बेरमो व आरभीएस कॉलेज चास बोकारो में बेचलर ऑफ बीजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व बेचलर ऑफ कंप्युटर एप्लिकेशन कोर्स करने को लेकर सीट रिक्त है। जिसमें कॉलेज के छात्र -छात्राएं इन तीनों कॉलेज में रिक्त पड़े सीट पर चासंलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन करा सकेंगे। बिनोद बिहारी महतो कोयंलांचल विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेज में रिक्त पड़े सीट को लेकर चांसलर पोर्टल 18 अगस्त तक खुला रहेगा। विश्वविद्यालय की ओर से यूजी कोर्स व वोकेशनल कोर्स में नामांकन के बाद चयन की पहली सूची 20अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। अंडरग्रेज्युएट रेगुलर कोर्स को लेकर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में बोटनी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, इकोनोमिक्स, हिंदी, मेथेमेटिक्स,फिलोस्फी, फिजिक...