बोकारो, अगस्त 3 -- शनिवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में छात्र संघ ने नई प्राचार्या प्रो माधुरी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। प्राचार्या के पदभार ग्रहण करने पर छात्र संघ ने शुभकामनाएं दी व ज्ञापन सौपे। छात्र नेता सोमनाथ नायक ने कहा कि कॉलेज के परिसर के नवीनीकरण, रख-रखाव व विभिन्न विभागों में रिक्त शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग प्रमुख रूप से की गई। कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आधारभूत संरचना व पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। प्रो. माधुरी के नेतृत्व में कॉलेज नई ऊंचाई प्राप्त करेगा। प्राचार्या प्रो माधुरी जी ने छात्रों से कहा कि कॉलेज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं व छात्रहित को सर्वोपरि मानते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...